By एकता | Sep 06, 2022
कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' के तीसरे सीजन के कंटेस्टेंट रह चुके मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कुछ चौकाने वाले खुलासे किए, जिसके बाद मनोरंजन जगत और सोशल मीडिया पर खलबली सी मच गई है। रोहित ने सिद्धार्थ कानन के साथ बातचीत के दौरान अभिनेताओं की सेक्शुअलिटी के बारे में खुलकर अपनी राय रखी और बचपन में उनके साथ हुए यौन शोषण के राज से पर्दा उठाया।
अभिनेताओं की सेक्शुअलिटी पर क्या बोले रोहित?
सिद्धार्थ कानन ने रोहित वर्मा से सवाल पूछा, "क्या मेल एक्टर्स खुलकर बोलते हैं कि वे गे हैं या बाई सेक्शुअल हैं?" इसका जवाब देते हुए डिज़ाइनर ने कहा, "मैं मानता हूं कि हर एक्टर बाई सेक्शुअल है, कोई सीधा-साधा नहीं है। कुछ एक्टर इसके बारे में खुलकर बोलते हैं तो कुछ बोल नहीं पाते हैं। मैं कई एक्टर के साथ रिलेशनशिप में रहा हूँ, मैं इस बात से इनकार नहीं करूँगा। बहुत से लोग ये चीजें छिपकर करते हैं। लेकिन, मैंने खुलकर बोलने की बड़ी कीमत चुकाई है।"
एक किस्सा साँझा करते हुए रोहित ने कहा, "मैं एक एक्टर के साथ रिलेशन में था और हम लिव इन में रहते थे। लेकिन फिर अचानक से उसे ज्यादा काम मिलने लगा तो वह सामान पैक करके जाने लगे। मैं पूछा तो उसने बहाने बना दिए। जब मैंने उसे बोला कि क्या तुम्हारे अंदर इमोशन्स नहीं हैं, मैंने तुम्हारे अंडरवियर तक धोए हैं। इस बात पर उसने कहा कि तो क्या हो गया मैंने भी तो तुम्हें बेड पर अच्छा समय दिया है।"
बचपन में अंकल ने किया था रेप
बचपन से जुड़े यौन शोषण के किस्से को साँझा करते हुए रोहित ने कहा, "मैं एक अच्छी फैमिली से हूँ। लेकिन मेरे परिवार वाले पुराने विचारों के हैं। अच्छे घर में जन्म लेने के बावजूद मेरा बचपन बहुत बुरा गुजरा। मेरे अंकल ने मेरा रेप किया। उस वक्त मैं 8 साल का था। मेरे अंकल मुझे साड़ी पहनाते थे, शरीर पर गरम मोम डालते थे और फिर भयानक आपत्तिजनक हरकतें करते थे। ऐसा तीन से चार साल तक चला। मैं डर की वजह से ये बात कभी अपने माता-पिता को नहीं बता पाया।"
प्रॉस्टिट्यूशन का किस्सा किया शेयर
रोहित वर्मा ने अपने प्रॉस्टिट्यूशन रैकेट में इन्वॉल्व होने के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया, "जब मैं मुंबई आया तो मुझे पैसों की जरूरत थी। इसलिए ताज के पास मैं लड़कियों के जैसे कपड़े पहनकर घूमता था। इस दौरान एक दो लोग मुझे लेकर भी गए। इससे मुझे जो पैसे मिले उससे मैंने डिजाइनिंग का सामान खरीदा था।" रोहित ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है क्योंकि वह ऐसा करना चाहते थे और उन्होंने किया, किसी ने उन्हें ये सब करने के लिए फोर्स नहीं किया था।