पाकिस्तान में ''ट्यूबलाइट'' की रिलीज पर अनिश्चिताएं बरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2017

लाहौर। पाकिस्तान में सलमान खान के बेहिसाब प्रशंसक हैं, लेकिन उनके चाहने वालों को इस बार ईद पर शायद उनकी फिल्म 'ट्यूबलाइट' देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि फिल्म की भारी कीमत के कारण वितरक फिल्म को आयात करने को लेकर हिचकिचा रहे हैं। 'पाकिस्तान फिल्म एक्जिबिटर्स एसोसिएशन' के अध्यक्ष जोहरेज लशरी ने कहा, 'ट्यूबलाइटे के आयात में' मूल्य संबंधी समस्यो आ रही है। उन्होंने कहा, 'सब 'ट्यूबलाइट' के लिए एक बड़ी कीमत मांग रहे हैं।' 

फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि 'ट्यूबलाइट' के कुछ भाग के चीन संबंधी होने पर सेंसर बोर्ड को कोई परेशानी होगी। दिक्कत अभी यह है कि इतनी बड़ी कीमत पर यहां कौन फिल्म खरीदेगा।' 'पाकिस्तान सेंसर बोर्ड' के अध्यक्ष मुबशीर हसन ने कहा, 'पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर कोई प्रतिबंध नहीं है, इसलिए हम भारतीय फिल्म को स्थानीय सिनेमाघरों में रिलीज करने संबंधी सभी आवेदनों पर गौर कर रहे हैं।' भारत-चीन 1962 युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म 'ट्यूबलाइट' का निर्देशन कबीर खान ने किया। फिल्म में सलमान और सोहेल खान के अलावा चीनी अदाकारा झू झू भी हैं।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी