अविश्वसनीय मैच, जीत का श्रेय भुवी को जाता है: वार्नर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2017

हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल मैच को ‘अविश्वसनीय’ करार देते हुए कहा कि उनकी टीम का जीत का श्रेय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर को जाता है जिन्होंने 19 रन देकर पांच विकेट लिये। मनन वोहरा ने 95 रन बनाकर एक समय किंग्स इलेवन को जीत के करीब पहुंचा दिया था लेकिन भुवनेश्वर ने आखिर में तीन विकेट लेकर मैच का पासा पलटा। वार्नर ने कहा, ‘‘यह अविश्वसनीय मैच था। मनन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। भुवी को श्रेय जाता है। उसका प्रदर्शन अविश्सनीय रहा। मनन जब छक्के जड़ रहा था तब उनकी जीत तय लग रही थी। लेकिन दुर्भाग्य से एक ही टीम जीत सकती थी। यह अच्छा रहा कि भुवी ने आखिरी ओवरों में भी शानदार गेंदबाजी की।’’ किंग्स इलेवन के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने भी इसे बेजोड़ मैच करार दिया। 

 

उन्होंने कहा, ‘‘यह बेजोड़ मैच था और इसे इस मुकाम तक वोहरा ने पहुंचाया। दुर्भाग्य से उसे बाकी खिलाड़ियों से मदद नहीं मिली। लक्ष्य निश्चित तौर पर हासिल किया जा सकता था। इतनी बढ़िया पारी खेलने के बावजूद हारना बहुत दुखद है। वह सुपरस्टार है।’’ भुवनेश्वर को मैन आफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, ‘‘टी20 मैच में ऐसा हो जाता है जिसकी संभावना नहीं हो। मैंने सनराइजर्स के लिये यही भूमिका निभायी।''

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी