वैश्विक पेटेंट दाखिल कराने में महिला आविष्कारकों की संख्या बढ़ना सराहनीय: संरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2018

जिनीवा। संयुक्त राष्ट्र ने पिछले एक दशक में वैश्विक पेटेंट दाखिल कराने के मामले में महिला आविष्कारकों की लगातार बढ़ रही संख्या की आज सराहना की लेकिन कहा कि इस संबंध में एक स्पष्ट लैंगिक फासला अब भी देखने को मिलता है। विश्व बौद्धिक संपदा संगठन ( डब्ल्यूआईपीओ ) के नए आंकड़े दिखाते हैं कि पिछले साल इसके द्वारा प्रकाशित करीब 2,24,000 अंतरराष्ट्रीय पेटेंट आवेदनों में से 31 प्रतिशत आवेदन महिलाओं के थे। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने कहा कि यह आंकड़ा पिछले दशक 23 प्रतिशत तक ही सीमित था। डब्ल्यूआईपीओ के प्रमुख फ्रांसिस गुरी ने महिलाओं की इस उपलब्धि पर एक बयान के जरिए खुशी जाहिर की। 

उन्होंने विश्व भर की महिलाओं की नवीन, रचनात्मक उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने इशारा किया कि सम सामयिक, वैश्विक अर्थव्यवस्था में मौलिक गतिविधियों को मापने के लिए अंतरराष्ट्रीय पेटेंट आवेदन एक महत्त्वपूर्ण मानदंड है। गुरी ने कहा कि महिलाओं और पुरुषों में पूर्ण समानता के बिना हासिल की गई उपलब्धि को अवसरों की कमी माना जाएगा। एजेंसी के डेटा दिखाते हैं कि इस संबंध में लैंगिक बराबरी के लिहाज से दक्षिण कोरिया सबसे बेहतर है जहां कुल अंतरराष्ट्रीय पेटेंट आवेदनों में 50 प्रतिशत से ज्यादा आवेदनों में कम से कम एक महिला के आवेदन को जरूर सूचीबद्ध किया जाता है। चीन इस मामले में दूसरे नंबर पर है जहां 100 में से 48 पेटेंट आवेदन महिलाओं के होते हैं।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी