By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2019
संयुक्त राष्ट्रय़। संयुक्त राष्ट्र की नई रिपोर्ट ने दावा किया कि यमन में 2013 से अब तक हवाई हमलों, गोलाबारी, लड़ाईयों, आत्मघाती हमलों, बारूदी सुरंग विस्फोट और अन्य अस्पष्ट विस्फोटों में 7,500 से अधिक बच्चे मारे गए या घायल हुए हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस द्वारा शुक्रवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार एक अप्रैल 2013 से 31 दिसम्बर 2018 के बीच बच्चों के खिलाफ हिंसा के 11,779 गंभीर मामले सामने आए, जिसमें कई बच्चों की जान गई और कई घायल हुए। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह आंकड़े और बढ़ सकते हैं क्योंकि यमन की निगरानी करना मुश्किल हो गया है।