संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद रोधी प्रमुख ने की शिनजियांग की विवादास्पद यात्रा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2019

बीजिंग। चीन ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद रोधी प्रमुख ने पिछले सप्ताह शिनजियांग की यात्रा की। अमेरिका और मानवाधिकार समूहों के विरोध के बावजूद विश्व निकाय के आतंकवाद रोधी प्रमुख ने यह यात्रा की। मानवाधिकार समूहों ने कहा था कि सुदूर पश्चिम क्षेत्र में मानवाधिकारों की दयनीय स्थिति के चलते संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद रोधी प्रमुख की शिनजियांग यात्रा अनुचित होगी।

इसे भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद निरोधक राजदूत की शिंजियांग यात्रा से नाखुश है अमेरिका

चीन के विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि व्लादिमीर इवानोविच वोरोंकोव ने पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार से शनिवार तक बीजिंग और शिनजियांग की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने और चीन के उप विदेश मंत्री ली युचेंग ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद रोधी प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और वे ‘‘व्यापक आम सहमति’’ पर पहुंचे।अमेरिका के मानवाधिकार समूहों का अनुमान है कि उइगुर और कजाक अल्पसंख्यकों की बहुलता वाले शिनजियांग में लगभग 10 लाख जातीय मुसलमानों को मनमाने ढंग से हिरासत में रखा गया है। ह्यूमन राइट्स वाच ने शुक्रवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र को आतंकवाद रोधी प्रमुख की जगह किसी मानवाधिकार विशेषज्ञ को शिनजियांग भेजना चाहिए था।

प्रमुख खबरें

Fashion Tips: वेलवेट आउटफिट को स्टाइल करते समय ना करें ये गलतियां

Recap 2024| इस वर्ष भारत के इन उद्योगपतियों ने दुनिया को कहा अलविदा

अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा से हैवानियत पर NCW ने लिया स्वत: संज्ञान, तमिलनाडु पुलिस की विफलता को लेकर उठाए सवाल

DMK को सत्ता से हटाने के लिए अन्नामलाई की भीष्म प्रतिज्ञा, पैरों में चप्पल या जूते नहीं पहनेंगे