UN समिति ने ईरान में मानवाधिकार उल्लंघन के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2018

UN समिति ने ईरान में मानवाधिकार उल्लंघन के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया

संयुक्त राष्ट्र। मानवाधिकारों से जुड़ी संयुक्त राष्ट्र की एक समिति ने ईरान में मनमानी गिरफ्तारियां रोकने के लिए प्रस्ताव पारित किया है। समिति ने मृत्युदंड के बढ़ते चलन को लेकर भी चिंता जताई है। महासभा की मानवाधिकार कमेटी ने 85-30 के वोट से इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। अगले महीने प्रस्ताव को 193 सदस्य महासभा की मंजूरी मिलने की भी उम्मीद है। प्रस्ताव में ईरान में महिलाओं के खिलाफ कानूनी, कामकाजी और वैचारिक भेदभाव खत्म करने पर जोर दिया गया है। इसके अलावा धार्मिक और आस्था से जुड़ी स्वतंत्रता पर पाबंदी और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर भी चिंता जताई गई है।

 

कनाडा की ओर से पेश इस प्रस्ताव में ईरान से राजीनितिक विरोधियों, मानवाधिकार रक्षकों, मजदूर नेताओं, पर्यारवरणविदों समेत विशेष तबके के लोगों पर लगी पाबंदी को खत्म करने की अपील की गई है जबकि ड्रग्स से संबंधित कुछ अपराधों में मृत्युदंड खत्म करने का स्वागत किया गया है। हालांकि संयुक्त राष्ट्र में ईरान के उप राजदूत इसहाग अल हबीब ने प्रस्ताव को ठुकराते हुए इसे राजनीति फैसला बताया है। उन्होंने कहा, "ईरानी लोगों के मानवाधिकारों को बढ़ावा देना सिर्फ कानूनी या नैतिक जिम्मेदारी नहीं है बल्कि इसकी जगह राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर देने की जरूरत है।" उन्होंने कहा कि दूसरे देशों की तरह हम भी इन मसलों के हल के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। ईसहाग ने साफ किया कि मानवाधिकारों के मसले पर ईरान को उपदेश देने की जरूरत नहीं है। 

प्रमुख खबरें

ये सब आज से ही बदल जाएगा...लॉस एंजलिस आग को लेकर Biden पर Fire हुए ट्रंप

Donald Trump Inauguration Speech: शपथ लेते ही ट्रंप ने बॉर्डर पर इमरजेंसी की घोषणा कर दी, घुसपैठ रोकने के लिए भेजेंगे सेना

Jaishankar in America: PM के विशेष दूत के रूप में शामिल हुए जयशंकर, लेकर आए ट्रंप के दोस्त मोदी की खास चिट्ठी

दिल्ली की सियासी लड़ाई रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर आई, BJP ने AAP पर लगाया बड़ा आरोप