उमा भारती ने फिर किया चुनाव लड़ने का ऐलान, 2024 में मारेंगी बाजी लेकिन इस सवाल का जवाब नहीं दिया

By सुयश भट्ट | Feb 21, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने एक बार फिर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने छतरपुर में कहा कि वह 2024 में चुनाव लड़ेंगी। लेकिन कहां से चुनाव लड़ेंगी इसका कोई जवाब नहीं दिया।

दरअसल छतरपुर जिले के गंज गांव में उमा भारती ने हनुमान कुटी मंदिर में पूजा-अर्चना की। केन बेतवा लिंक परियोजना को मंजूरी मिलने के बाद उमा भारती रविवार को गंज गांव स्थित हनुमान मंदिर पहुंची थीं। यहां उन्होंने इस योजना के लिए मन्नत मांगी थी।

इसे भी पढ़ें:देश के 5 मेडिकल कॉलेजों में खुलेगा खेल चिकित्सा विभाग, भोपाल का गांधी मेडिकल कॉलेज भी शामिल 

उमा भारती की घोषणा होते ही यहां मौजूद लोगों ने तालियों से स्वागत किया। भारती ने कहा कि अगर पार्टी नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने की जिम्मेदारी मांगी थी। तो वह पहले दौर का प्रचार कर लौटी हैं और फिर प्रचार में जाएंगी।

बताया जा रहा है कि उमा भारती के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद उन्होंने कहा कि जब इस मुद्दे पर बात की तो उनकी तरफ से कभी यह घोषणा नहीं की गई कि वह कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने 2019 का चुनाव नहीं लड़ने की बात कही थी। जब भारती से पूछा गया कि वह 2024 में कहां से चुनाव लड़ेंगी, तो उन्होंने इस सवाल से परहेज किया।

इसे भी पढ़ें:उमा भारती का छलका दर्द, कहा- सरकार मैं बनाती हूं, लेकिन चलाता कोई और है 

वहीं उमा भारती ने बुंदेलखंड में प्रवास को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि हर साल आठ लाख लोग यहां से पलायन करते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी मजदूर अपनी जन्मभूमि नहीं छोड़ना चाहता। लेकिन बेरोजगारी के कारण युवा और ग्रामीण पलायन करते हैं। अगर बाहर काम करने वालों को आधी कीमत भी यहां मिल जाए तो पलायन रुक जाएगा।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम