By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2024
यूक्रेन के दोनेत्स्क प्रांत का ओचेरेटीन गांव रूसी बलों के हमले में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और निवासियों को भागने को मजबूर होना पड़ा। ड्रोन से ली गई फुटेज में यह जानकारी सामने आई है।
रूसी सैनिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं और गोला-बारूद की कमी का सामना कर रही कीव की सेना पर लगातार हमले कर रहे हैं। यूक्रेन की सेना ने इस बात को स्वीकार किया कि रूसी सेना ओचेरेटीन गांव घुस चुकी है, जहां युद्ध से पहले तक करीब 3,000 लोग रह रहे थे।
यूक्रेन की सेना ने कहा कि अभी क्षेत्र में लड़ाई जारी है। ड्रोन की फुटेज में कोई एक भी व्यक्ति नजर नहीं आता लेकिन गांव की ऐसी कोई इमारत नहीं है, जो रूसी हमले का शिकार नहीं बनी हो। कई घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए देखे जा सकते हैं।