पुतिन के करीबी यूक्रेनी नेता को हिरासत में लिया गया, जेलेंस्की ने हाथों में हथकड़ी लगी तस्वीर शेयर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2022

कीव। यूक्रेन के रूस समर्थक विपक्षी नेता और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी विक्टर मेदवेदचुक को यूक्रेन की एसबीयू गुप्तचर सेवा के विशेष अभियान के दौरान हिरासत में ले लिया गया है। यूक्रेन के अधिकारियो ने यह जानकारी दी। यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख इवान बाकानोव ने एजेंसी के टेलीग्राम चैनल पर कहा कि मेदवेदचुक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: जब अमेरिका भागीदार बनने की हालत में नहीं था, तब भारत . रूस संबंध विकसित हुए : ब्लिंकन

इससे कुछ देर पहले राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें मेदवेदचुक बैठे हुए थे और उनके हाथों में हथकड़ी लगी थी। मेदवेदचुक रूस समर्थक पार्टी अपोजिशन प्लेटफॉर्म-फॉर लाइफ के प्रमुख हैं। उन्हें युद्ध शुरु होने से पहले घर में नजरबंद कर दिया गया था, लेकिन बाद में वह फरार हो गए थे।

प्रमुख खबरें

मोदी रविवार को गाजियाबाद में नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे

जब मनमोहन ने कहा था, इतिहास मेरे प्रति दयालु होगा

रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे की गिरावट के साथ सर्वकालिक निचले स्तर 85.35 पर

राजस्थान : राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया