यूक्रेन के राष्ट्रपति ने शीर्ष सुरक्षा प्रमुख और महाभियोजक को पद से हटाया, जारी किया वीडियो

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 18, 2022

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने शीर्ष सुरक्षा प्रमुख और महाभियोजक को पद से हटाया, जारी किया वीडियो

विनित्सिया (यूक्रेन)।रूस की ओर से पूर्वी यूक्रेन में हमले तेज किये जाने के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सुरक्षा प्रमुख और महाभियोजक को रविवार को बर्खास्त कर दिया। राष्ट्रपति ने दोनों को बर्खास्त करने के पीछे देशद्रोह और विभाग के लोगों तथा कानून प्रवर्तन अन्य एजेंसियों के लोगों के साथ सांठगांठ करने के आरोप लगाए हैं। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ अभियोजन कार्यालय के और एसबीयू (राज्य सुरक्षा सेवा) के 60 से अधिक कर्मचारी कब्जे वाले क्षेत्र में हैं और उन्होंने देश के खिलाफ काम किया।’’

इसे भी पढ़ें: सिंगापुर में गोटबाया राजपक्षे के विरोध में हुआ मौन प्रदर्शन, श्रीलंकाई लोग भड़के

जेलेंस्की ने रात के वक्त देश के नाम संबोधन में जारी एक वीडियो में कहा, ‘‘ देश के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रतिष्ठानों के खिलाफ इस प्रकार के अपराध तथा यूक्रेनी सुरक्षा बलों और रूसी विशेष सेवा के बीच संबंध बेहद गंभीर सवाल पैदा करते हैं।’’ उन्होंने एसबीयू के प्रमुख इवान बकानोव को पद से बर्खास्त कर दिया। बाकानोव जेलेंस्की के बचपन के मित्र हैं और पूर्व कारोबारी साझेदार भी। युद्ध शुरू होने के बाद से ही बाकानोव के खिलाफ गंभीर आरोप लग रहे थे। पिछले महीने से अज्ञात सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही थींकि जेलेंस्की उनका विकल्प तलाश रहे हैं। राष्ट्रपति ने इरयाना वेनेदिकतोवा को भी महाभियोजक पद से बर्खास्त कर दिया है। उनकी जगह उनकी सहायक ओलेक्सीय साइमोनेन्को को महाभियोजक बनाया गया है।

प्रमुख खबरें

उच्च न्यायालय ने राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ‘ भूल चूक माफ’ के ओटीटी पर रिलीज पर रोक लगायी

उच्च न्यायालय ने राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ‘ भूल चूक माफ’ के ओटीटी पर रिलीज पर रोक लगायी

दिल्ली पुलिस ने गिरोह के वांछित सदस्य को गिरफ्तार किया

भारत प्रौद्योगिकी के विभिन्न पहलुओं में वैश्विक नेता के रूप में उभर रहा है: प्रधानमंत्री मोदी

दिल्ली के एसजीटी नगर में दो ट्रकों के बीच दबकर व्यक्ति की मौत: पुलिस