Prabhasakshi Exclusive: लगता है Ukraine का फुल एण्ड फाइनल करने के मोड़ पर पहुँच गये हैं Russian President Vladimir Putin

By नीरज कुमार दुबे | Mar 16, 2024

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क के खास कार्यक्रम शौर्य पथ में इस सप्ताह हमने ब्रिगेडियर श्री डीएस त्रिपाठी जी (सेवानिवृत्त) से जानना चाहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के ताजा हालात क्या हैं? हमने यह भी जानना चाहा कि क्या रूसी राष्ट्रपति चुनाव में व्लादिमीर पुतिन की एक और शानदार जीत यूक्रेन पर अत्याचार बढ़ायेगी। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्ध में लगातार पिछड़ता जा रहा है। खासकर रूसी चुनाव के दौरान जिस तरह यूक्रेन के कब्जाये गये इलाकों में भी चुनाव कराये गये वह सरासर अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है। लेकिन अपने इस कदम से पुतिन ने दुनिया को संदेश दे दिया है कि वह रुकने या झुकने वाले नहीं हैं और अपने लक्ष्य को हासिल करके रहेंगे।


ब्रिगेडियर श्री डीएस त्रिपाठी जी (सेवानिवृत्त) ने कहा कि यही नहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तो यह तक ऐलान कर दिया है कि अगर उनके देश की संप्रभुता या स्वतंत्रता को कोई खतरा होता है तो वह परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि पुतिन ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका किसी भी ऐसे तनाव से बचेगा जो परमाणु युद्ध को जन्म दे सकता है, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि रूस के परमाणु बल इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जब एक साक्षात्कार में पुतिन से पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने यूक्रेन में युद्धक्षेत्र में परमाणु हथियारों का उपयोग करने पर विचार किया है, पुतिन ने जवाब दिया कि इसकी कोई आवश्यकता नहीं पड़ी। उन्होंने कहा कि इस साक्षात्कार में पुतिन ने यह विश्वास भी जताया कि मॉस्को यूक्रेन में अपने लक्ष्यों को हासिल करेगा और उन्होंने बातचीत के लिए दरवाजे खुले होने की बात कही, साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी समझौते के लिए पश्चिम से पक्की गारंटी की आवश्यकता होगी।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: PM Modi ने NSA Ajit Doval को अचानक Israel में किस मिशन पर भेजा था, क्या संघर्षविराम के लिए पहल हो रही है?

ब्रिगेडियर श्री डीएस त्रिपाठी जी (सेवानिवृत्त) ने कहा कि इसके अलावा जहां तक युद्धक्षेत्र की बात है तो ताजा अपडेट यह है कि रूसी रक्षा मंत्रालय ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा कि उसने गुरुवार को बेलगोरोड में घुसपैठ के एक और प्रयास को विफल कर दिया, लेकिन फ्रीडम ऑफ रशिया लीजन ने कहा कि हमले तब तक जारी रहेंगे जब तक कि क्षेत्र "पुतिन शासन के सैनिकों से पूरी तरह से मुक्त नहीं हो जाता।" उन्होंने कहा कि एक आवासीय क्षेत्र पर रूसी मिसाइल हमले के बाद ओडेसा के दक्षिणी यूक्रेन में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इस हमले में अब तक 20 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर आ चुकी है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, कीव की वायु सेना ने दावा किया है कि यूक्रेन ने भी शुक्रवार सुबह राजधानी सहित देश भर के सात क्षेत्रों में 27 ईरानी निर्मित ड्रोनों को मार गिराया।

प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर