Nawaz Sharif के लंदन स्थित घर के सामने विरोध-प्रदर्शन पर ब्रिटेन पुलिस ने लगाई रोक, सोशल मीडिया पर पाबंदी, भारत सतर्क

By अभिनय आकाश | May 10, 2023

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद एक वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें सड़कों पर भारी भीड़ जमा है। इसे शेयर करने वालों ने दावा किया है कि ये विजुअल्स लंदन के हैं जहां लोग खान की गिरफ्तारी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे  हैं। बता दें कि इमरान को मंगलवार को देश के अर्धसैनिक बलों ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के आदेश पर उस समय गिरफ्तार कर लिया था, जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में मौजूद थे। 

इसे भी पढ़ें: Army Deployed In Pakistan | इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के पंजाब में सेना तैनात, दंगे भड़के

लंदन में पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर इमरान समर्थकों ने प्रदर्शन की भी खबरें सामने आई हैं। ब्रिटेन ने पाकिस्तान के लिए अडवाइजरी जारी की है। पाक सरकार ने अफवाहों पर विराम के लिए मोबाइल इंटरनेट, यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया है। सरकारी इमारतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारत सरकार इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान, सियासत और गिरफ्तारी: इमरान खान पहले नहीं, 7 पूर्व PM पर गिरी चुकी है गाज

गौरतलब है कि भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बुधवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच राजधानी इस्लामाबाद की एक विशेष अदालत में पेश किया गया। इस दौरान, भ्रष्टाचार विरोधी नियामक ने इमरान को 14 दिन की रिमांड में भेजनेका अनुरोध किया।  

प्रमुख खबरें

भारत में परिवहन के अवसर बहुत बड़े हैं, अभी तक इनका समुचित इस्तेमाल नहीं हुआ है : Uber

वायु प्रदूषण के ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचने पर किराये में रियायत दें DMRC : पर्यावरण संगठन

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे का परीक्षण टला, अब 30 नवंबर से होने की संभावना

खूबसूरत ट्रेन नजारे की यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो इन 5 साउथ इंडिया के रेल रुट मजा लें