ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ने कहा, कश्मीर पर स्थायी समाधान खोजना भारत-पाक पर निर्भर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 14, 2019

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि कश्मीरी मुद्दे पर कश्मीरी लोगों की इच्छा के अनुरूप स्थायी समाधान खोजना भारत और पाकिस्तान पर निर्भर है। कजंर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन के पत्र के उत्तर में जॉनसन ने छह सितंबर को लिखे अपने पत्र में कश्मीर पर ब्रिटिश सरकार के रुख को दोहराते हुए कहा कि ब्रिटेन के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों ‘‘महत्वपूर्ण साझेदार’’ हैं।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटिश संसद को एक महीने के लिए निलंबित रखने का आदेश सोमवार से लागू

ब्लैकमैन ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने और अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने के भारत के फैसले का समर्थन किया था। जॉनसन ने उल्लेख किया कि सरकार की दीर्घकालिक स्थिति यह है कि कश्मीरी लोगों की इच्छा के अनुरूप कश्मीरी मुद्दे का कोई स्थायी राजनीतिक समाधान निकालना भारत-पाकिस्तान पर निर्भर है। उन्होंने ‘‘शांति और संयम’’ बरतने के सरकार के रुख को दोहराया और जोर देकर कहा कि वह भारत और पाकिस्तान सरकारों के निरंतर संपर्क में हैं तथा ब्रिटेन कश्मीर में स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों महत्वपूर्ण साझेदार हैं।

 

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा