UK के निवेश मंत्री द्विपक्षीय निवेश साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से भारत दौरे पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2023

प्रौद्योगिकी और जीवन विज्ञान के क्षेत्र में द्विपक्षीय निवेश साझेदारी को मजबूत करने और व्यापार वार्ता को गति देने के उद्देश्य से ब्रिटेन के निवेश मंत्री लॉर्ड डोमिनिक जॉनसन बुधवार को भारत दौरे के लिए रवाना हुए। डिपार्टमेंट फॉर बिजनेस एंड ट्रेड (डीबीटी) ने बताया कि बेंगलुरू के बाद निवेश मंत्री, इंफोसिस और जेनसर सहित प्रमुख भारतीय कारोबारी और निवेशकों से मिलने के लिए पुणे जाएंगे, ताकि ब्रिटेन में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ाई जा सके। जॉनसन की यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब ब्रिटेन और भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर काम कर रहे अधिकारियों के बीच इस सप्ताह 9वें दौर की वार्ता हो रही है।

पिछले साल अक्टूबर में मुंबई और नई दिल्ली का दौरा करने वाले जॉनसन ने कहा, भारत में फिर से आना और पुणे और बेंगलुरु शहरों का दौरा करना शानदार है। पिछले साल उन्होंने अपोलो हॉस्पिटल्स, प्रॉडैप्ट और वॉकहार्ट सहित निवेशकों और कारोबारियों से मुलाकात की थी। जॉनसन ने कहा, जीवन विज्ञान से एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) तक, अब ब्रिटेन में निवेश करने का समय है क्योंकि हम यूरोप में निर्विवाद रूप से निवेशकों की पहली पसंद बनने के लिए दृढ़ हैं।

मंत्रिस्तरीय दौरे की पूर्व संध्या पर, डीबीटी ने भारत को ब्रिटेन के लिए एक प्राथमिकता वाला बाजार बताया, जिसमें जॉनसन की यात्रा को दोनों देशों के बीच चल रही एफटीए वार्ताओं को गति देने के रूप में देखा जा रहा है। जॉनसन, अपनी यात्रा का उपयोग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2023 को बढ़ावा देने के लिए भी करेंगे, जो इस साल के अंत में ब्रिटेन में होगा। इसमें बहुराष्ट्रीय कंपनियों और निवेश निगमों के 200 से अधिक सीईओ हिस्सा लेंगे।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी