UK में मुद्रास्फीति जुलाई में घटकर 6.8 प्रतिशत पर, 17 माह का निचला स्तर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 16, 2023

लंदन।ब्रिटेन में मुद्रास्फीति की दर जुलाई में घटकर 17 माह के निचले स्तर पर आ गई है। बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इससे ब्रिटेन में महंगाई से जूझ रहे परिवारों को कुछ राहत मिलेगी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने कहा कि जुलाई में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर घटकर 6.8 प्रतिशत रही है। यह इसका फरवरी, 2022 के बाद का निचला स्तर है। पिछले साल फरवरी में ही रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था।

इसे भी पढ़ें: Aeroflex Industries ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 102-108 रुपये प्रति शेयर तय किया

जून में मुद्रास्फीति की दर 7.9 प्रतिशत के स्तर पर थी। हालांकि, महंगाई दर में गिरावट अर्थशास्त्रियों के अनुमान के अनुरूप है। सांख्यिकी कार्यालय ने कहा कि मुद्रास्फीति में कमी की मुख्य वजह ऊर्जा कीमतों में गिरावट है। इसके अलावा खाद्य वस्तुओं की महंगाई भी अब कम हुई है।

प्रमुख खबरें

ICC Champions Trophy: पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी का बयान, पाकिस्तान भारत में खेले लेकिन...

Shahid Kapoor अभिनीत Deva ने नई रिलीज डेट तय की, अब इस तारीख को सिनेमाघरों में आएगी

कुछ बड़ा होने वाला है! बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म के बीच पीएम मोदी से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर

Bigg Boss 18 | Karan Veer Mehra के पीठ में Shilpa Shirodkar ने फिर से घौंपा चाकू!संचालक बनकर बनाया Eisha Singh को टाइम गॉड