Nafe Singh Rathee Murder | हरियाणा के राजनेता की हत्या में ब्रिटेन स्थित गैंगस्टर के शामिल होने की संभावना, पुलिस को मिले सुराग

By रेनू तिवारी | Feb 27, 2024

हरियाणा पुलिस ने कहा है कि इंडियन नेशनल लोकदल की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हत्या में ब्रिटेन स्थित एक गैंगस्टर के शामिल होने की संभावना है। पुलिस ने यह भी कहा कि वे मामले के संबंध में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर के एक करीबी सहयोगी से पूछताछ करेंगे। इससे पहले पुलिस ने हरियाणा के टॉप गैंगस्टरों में से एक संदीप उर्फ काला जठेड़ी से तिहाड़ जेल में पूछताछ की थी।


पूछताछ के दौरान, संदीप ने सिंह की हत्या में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया। राठी और इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) कार्यकर्ता जय किशन की रविवार को दिल्ली के पास बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों द्वारा उनकी स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) पर गोलियों से हमला कर हत्या कर दी गई। एफआईआर के अनुसार, राठी की एसयूवी में गोली मारकर हत्या करने वाले हमलावरों ने वाहन चला रहे उसके भतीजे से कहा कि वे उसकी जान बख्श रहे हैं ताकि वह अपने परिवार को सूचित कर सके।

 

इसे भी पढ़ें: Cooking Tips: स्वीट डिश के तौर पर सिर्फ 15 मिनट में बनाकर तैयार करें मूंगदाल हलवा, जल्द नोट कर लें रेसिपी


पुलिस ने एफआईआर में पूर्व विधायक नरेश कौशिक, कर्मबीर राठी, रमेश राठी, सतीश राठी, गौरव राठी, राहुल और कमल को नामजद किया है। एफआईआर में पांच अज्ञात आरोपियों का भी जिक्र है।


इस बीच, अपनी पुलिस शिकायत में, राठी के भतीजे राकेश ने कहा कि पांच अज्ञात हत्यारे, जो एक कार में उनका पीछा कर रहे थे, बाहर आए और बराही रेलवे क्रॉसिंग के पास अंधाधुंध गोलीबारी की। शिकायतकर्ता राकेश ने पुलिस को बताया कि वह गाड़ी चला रहा था और राठी उसके बगल में बैठा था। पीछे की सीट पर हादसे में मारे गए इनेलो कार्यकर्ता समेत दो लोग बैठे थे। राकेश ने बताया कि वे रविवार शाम को बहादुरगढ़ लौट रहे थे।

 

इसे भी पढ़ें: Rajya Sabha चुनाव की वोटिंग के बीच Akhilesh Yadav को बड़ा झटका, विधायक मनोज पांडे ने मुख्य सचेतक पद से दिया इस्तीफा


लोकसभा चुनाव से दो महीने से भी कम समय पहले हुए इस हमले पर भाजपा शासित राज्य में विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। सोमवार को, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राठी की हत्या की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी, जबकि हत्या के सिलसिले में एक पूर्व विधायक सहित 12 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। यह बयान तब आया जब विज ने हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के इस आरोप का खंडन किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।


प्रमुख खबरें

Manmohan Singh Memorial | केंद्र सरकार बनवाएंगी मनमोहन सिंह के लिए स्मारक, जल्द ही उचित स्थान ढूंढ लिया जाएगा, सरकारी सूत्र से मिली जानकारी

आधुनिक भारत की आर्थिक क्रांति के सूत्रधार थे मनमोहन सिंह

Laddu Gopal Dress: घर में विराजे हैं लड्डू गोपाल तो सर्दियों में उनको पहनाएं ऐसे वस्त्र, सेवा का मिलेगा विशेष फल

Schools Winter Holidays | हरियाणा सरकार ने स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की, अब 16 जनवरी से फिर शुरू होंगी क्लासें