By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 10, 2018
मॉस्को। विश्व कप के सेमीफाइनल में चारों यूरोपीय टीमों के पहुंचने के साथ यूएफा के प्रमुख ने कहा कि इससे फुटबॉल में यूरोप की ताकत का पता चलता है। सेंट पीटर्सबर्ग में जहां बेल्जियम और फ्रांस के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेल जाएगा, कल मॉस्को में दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड और क्रोएशिया आमने सामने होंगे। विश्व कप में ऐसा पांचवीं बार है जब सेमीफाइनल में चारों टीमें यूरोप की हैं।
यूएफा के अध्यक्ष एलेक्जेंडर सेफेरिन ने कहा कि हालांकि जर्मनी, स्पेन और पुर्तगाल जैसे हमारे कुछ पारंपरिक दावेदार बाहर हो गए , कुछ दूसरी टीमें हैं जिन्होंने उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया और अब खिताब जीत सकते हैं। उन्होंने साथ ही कहा, ‘इन नतीजों से महाद्वीप में फुटबॉल के विकास के लिए किए जा रहे काम की पुष्टि होती है और साथ ही पूरे यूएफा क्षेत्र में फुटबॉल की ताकत एवं गुणवत्ता का भी पता चलता है।’