UEFA अध्यक्ष ने कहा विश्व कप में यूरोप की ताकत का पता चलता है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 10, 2018

मॉस्को। विश्व कप के सेमीफाइनल में चारों यूरोपीय टीमों के पहुंचने के साथ यूएफा के प्रमुख ने कहा कि इससे फुटबॉल में यूरोप की ताकत का पता चलता है। सेंट पीटर्सबर्ग में जहां बेल्जियम और फ्रांस के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेल जाएगा, कल मॉस्को में दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड और क्रोएशिया आमने सामने होंगे। विश्व कप में ऐसा पांचवीं बार है जब सेमीफाइनल में चारों टीमें यूरोप की हैं।

यूएफा के अध्यक्ष एलेक्जेंडर सेफेरिन ने कहा कि हालांकि जर्मनी, स्पेन और पुर्तगाल जैसे हमारे कुछ पारंपरिक दावेदार बाहर हो गए , कुछ दूसरी टीमें हैं जिन्होंने उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया और अब खिताब जीत सकते हैं। उन्होंने साथ ही कहा, ‘इन नतीजों से महाद्वीप में फुटबॉल के विकास के लिए किए जा रहे काम की पुष्टि होती है और साथ ही पूरे यूएफा क्षेत्र में फुटबॉल की ताकत एवं गुणवत्ता का भी पता चलता है।’

प्रमुख खबरें

क्या कोई दलित हो सकता है BJP का नया अध्यक्ष? एक तीर से साधे जा सकते हैं कई निशाने

South Korea में नया राजनीतिक संकट, डक-सू पर महाभियोग चलाने के लिए हुई वोटिंग

Kazakhstan Plane Crash: विमान के ब्लैक बॉक्स से हैरान करने वाले खुलासे, कैसे बची 29 लोगों की जान?

Delhi में बारिश के कारण विजिबिलिटी हुई कम, Flight Operation पर हुआ असर, Airport ने दी जानकारी