By Kusum | Jun 14, 2024
UEFA Euro Cup 2024 फुटबॉल टूर्नामेंट का 15 जून यानी शनिवार से आगाज होने जा रहा है। फुटबॉल के मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर ये टूर्नामेंट पूरे एक महीने तक यानी 15 जूलाई तक चलेगा। ग्रुप स्टेज के मैच 26 जून तक खेले जाएंगे, वहीं नॉकआउट चरण 29 जून से शुरू होगा।
मेजबान देश के रूप में जर्मनी को ग्रुप ए में जगह दी गई है। मेजबानी जर्मनी 15 जून को म्यूनिख फुटबॉल एरिना में स्कॉटलैंड के खिलाफ उद्घाटन मैच खेलेगा। इस टूर्नामेंट में 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिन्हें चार-चार टीमों के 6 ग्रुपों में बांटा गया है। वहीं हर ग्रुप से टॉप दो टीमें राउंड ऑफ 16 में पहुंचेंगी। इसके अलावा तीसरे स्थान पर रहने वाली चार सर्वश्रेष्ठ टीमें भी राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालीफाई करेंगी।
कैसा होगा फॉर्मेट
यूरो कप 2014 के पहले दौर में टीमें अपने ग्रुप में बाकी टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेंगी। राउंड ऑफ 16 से नॉकआउट स्टेज की शुरुआत होगी। यानी हारने वाली टीम का सफर वहीं खत्म हो जाएगा। राउंड ऑफ 16 यानी प्री-क्वार्टर फाइनल में जीतने वाली आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। क्वार्टर फाइनल की विजेता टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी और सेमीफाइनल की विजेता टीम का मुकाबला 15 जुलाई को बर्लिन के ओलंपियास्टेडियन में होने वाले फाइनल में होगा।
रोनाल्डो पर फैंस की नजरें
जर्मनी 2006 फीफा वर्ल्ड कप के बाद पहली बार किसी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। 2021 में पिछला यूरो कप खेला गया था। हालांकि, ये टूर्नामेंट 2020 में होना था, लेकिन कोरोना की वजह से इसे एक साल के लिए स्थगित किया गया था। 2021 में हुए यूरो कप को UEFA यूरो कप 2020 के नाम से ही बुलाया गया था। पिछला यूरो कप का खिताब इटली ने जीता था। इटी को ग्रुप बीम में स्पेन और क्रोएशिया के साथ रखा गया है। इसे ग्रुप ऑफ डेथ भी कहा जा रहा है।
इटली को अपने अभियान की शुरुआत16 जून को अलबानिया के खिलाफ करना है। किलियन एम्बाप्पे की फ्रांस की टीम को पसंदीदा माना जा रहा है। फ्रांस की टीम 18 जून को ऑस्ट्रिया में अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी। वहीं, सभी फैंस की नजरें दुनिया के महान फुलबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर होंगी। वह दूसरी बार यूरो कप जीतने उतरेंगे। वहीं पुर्तगाल की टीम 19 जून को चेक गणराज्य के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।
यूरो कप 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी
यूरो कप 2024 कब शुरू होगा?
यूरो कप 2024 भारतीय समयानुसार 15 जून 2024 को देर रात साढ़े 12 बजे से शुरू होगा।
भारतीय समयानुसार यूरो कप 2024 के लिए मैच का समय क्या होगा?
पहले दोर के लिए कुछ दिन दो मैच और कुछ दिन तीन मैच खेले जाएंगे। पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे जबकि दूसरा मैच रात 9.30 और तीसरा मैच रात 12.30 बजे से शुरू होगा।
यूरो कप कहां खेला जाएगा?
यूरो कप 2024 जर्मनी में खेला जाएगा। इसके लिए 9 मैदानों को चुना गया है, डॉर्टमंड, म्यूनिख, कोलोन, स्टटगार्ड, हैम्बर्ग, लीपजिग, फ्रैंकफर्ट, गेल्सेनकिर्चेन और डसेलडोर्फ हैं।
यूरो कप 2024 का लाइव टेलीकास्ट कहां होगा?
यूरो कप 2024 मैचों का आइव कवरेज सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क कर रहा है। टीवी पर इसी के चैनलों पर यूरो कप के मैचों का लाइव प्रसारण होगा।
फैंस भारत में यूरो कप 2024 को ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?
यूरो कप 2024 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर उपलब्ध होगी।