PM Modi से दिल्ली में मुलाकात करेंगे Udhayanidhi Stalin, तमिलनाडु में Khelo India Youth Games में शामिल होने का देंगे आमंत्रण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2024

चेन्नई । तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने बुधवार को कहा कि वह चार जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे और इस महीने तमिलनाडु में आयोजित होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ के लिए उन्हें आमंत्रित करेंगे। उदयनिधि ने संवाददाताओं से कहा कि पहली बार, ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ राज्य में आयोजित किए जाएंगे। इनका आयोजन 19 से 31 जनवरी तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित करेंगे। उदयनिधि ने एक सवाल के जवाब में कहा, “मैं उन्हें आमंत्रित करने जा रहा हूं। इसमें शामिल होना या न होना उनकी इच्छा है।” 

 

इसे भी पढ़ें: अपनी आवाज नीची करो...जब CJI चंद्रचूड़ को कोर्ट रूम में आ गया गुस्सा


युवा कल्याण विभाग का भी प्रभार संभालने वाले उदयनिधि ने इस बात की उम्मीद जताई कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्य के अपने दौरे के दौरान तूत्तुक्कुडि और दक्षिणी क्षेत्रों में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के बाद राज्य के लिए कोष जारी करेंगी। द्रमुक की युवा इकाई के सचिव उदयनिधि ने कहा कि पार्टी का युवा इकाई का राज्य सम्मेलन इस महीने के अंत में सलेम में हो सकता है और इस संबंध में औपचारिक घोषणा पार्टी प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन करेंगे।

प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर