उद्धव ने सपरिवार मतदान किया, लोगों से महाराष्ट्र के स्वाभिमान की रक्षा का आह्वान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2024

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मुंबई में अपना वोट डाला और लोगों से ‘महाराष्ट्र के स्वाभिमान की रक्षा’ के लिए बड़ी संख्या में मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया। ठाकरे ने अपनी पत्नी रश्मी और बेटों आदित्य एवं तेजस के साथ बांद्रा पूर्व में वोट डाला।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बड़ी संख्या में मतदान करें और महाराष्ट्र के स्वाभिमान की रक्षा करें।’’ ठाकरे के भतीजे वरुण सरदेसाई बांद्रा पूर्व विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। यह पहली बार है कि उद्धव ठाकरे और उनके परिवार के सदस्य अपने रिश्तेदार के लिए मतदान कर रहे हैं। आदित्य ठाकरे शहर की वर्ली सीट से फिर से चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं जहां से वह फिलहाल विधायक हैं।

प्रमुख खबरें

SEBI का एसएमई आईपीओ के लिए न्यूनतम निवेश सीमा बढ़ाकर चार लाख रुपये करने का प्रस्ताव

Emaar India गुरुग्राम में नई आवासीय परियोजना पर करेगी 1,000 करोड़ रुपये का निवेश

देश की दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि घटकर 6.5 प्रतिशत होने के आसार : ICRA

चेन्नई में BMW की टक्कर से पत्रकार की मौत, भिड़ंत के बाद शव को 100 मीटर दूर कर घसीटा