कर्ज माफी जुलाई तक लागू नहीं हुई तो बड़े कदम उठायेंगेः उद्धव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2017

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सहयोगी भाजपा को चेतावनी दी कि महाराष्ट सरकार द्वारा घोषित किसानों के लिये कर्जमाफी को अगर अगले महीने लागू नहीं किया गया तो उनकी पार्टी बड़ा कदमे उठायेगी। पूर्ण कर्ज माफी की घोषणा को किसानों की एकता की जीत बताते हुए उन्होंने कहा, 'हमारी मांगें बेहद स्पष्ट थीं। हमलोग यही चाहते थे कि उनके कर्ज पूरी तरह माफ कर दिये जायें।' 

पुणतांबा गांव समेत समूचे राज्य से आये किसानों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं किसानों को धन्यवाद देना चाहूंगा। हमने हरित क्रांति के बारे में सुना था लेकिन महाराष्ट्र के किसानों ने यह दिखा दिया कि जो हरित क्रांति ला सकता है वह क्रांति भी कर सकता है।'

प्रमुख खबरें

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?

खतरे में है महात्मा गांधी की विरासत, कांग्रेस की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, बीजेपी पर निशाना साधा

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर

किसानों का आंदोलन तेज, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान, आपातकालीन सेवाएं छोड़ सब ठप