एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने वर्षा बंगले पहुंचे हैं। इस दौरे के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन इस दौरे को लेकर चर्चा छिड़ गई है। जैसे ही शरद पवार अचानक एकनाथ शिंदे से मिलने एकनाथ शिंदे पहुंचे, राजनीतिक हलकों में अटकलों का बाजार गर्म होने लगा। इस मुलाकात के पीछे किसी मुद्दे पर चर्चा है या फिर कोई और राजनीतिक वजह इस पर चर्चा चल रही है। खास बात यह है कि महाविकास अघाड़ी में शामिल उद्धव ठाकरे फिलहाल महाराष्ट्र में नहीं हैं।
शरद पवार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे हैं जबकि उद्धव ठाकरे और उनका परिवार फिलहाल देश से बाहर है। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि यह बैठक अभी तक नहीं हुए मंत्रिमंडल विस्तार और ईडी द्वारा एनसीपी नेताओं की चल रही जांच के मुद्दे पर भी हो सकती है। ठाकरे गुट के नेता उदय सामंत ने इस दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए सांकेतिक बयान दिया है कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि 'इसके पीछे कोई राजनीतिक कारण नहीं होना चाहिए। शरद पवार चार बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। मौजूदा मुख्यमंत्री एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो सबकी सलाह सुनते हैं और काम करते हैं। इसलिए वहां इस बैठक में महाराष्ट्र के विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई होगी।