उद्धव ठाकरे विदेश में हैं, इधर CM शिंदे से मिलने पहुंचे शरद पवार

By अभिनय आकाश | Jun 01, 2023

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने वर्षा बंगले पहुंचे हैं। इस दौरे के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन इस दौरे को लेकर चर्चा छिड़ गई है। जैसे ही शरद पवार अचानक एकनाथ शिंदे से मिलने एकनाथ शिंदे पहुंचे, राजनीतिक हलकों में अटकलों का बाजार गर्म होने लगा। इस मुलाकात के पीछे किसी मुद्दे पर चर्चा है या फिर कोई और राजनीतिक वजह इस पर चर्चा चल रही है। खास बात यह है कि महाविकास अघाड़ी में शामिल उद्धव ठाकरे फिलहाल महाराष्ट्र में नहीं हैं। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: पुलिस ने रिजॉर्ट में छापा मारा, 12 लोगों को गिरफ्तार किया

शरद पवार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे हैं जबकि उद्धव ठाकरे और उनका परिवार फिलहाल देश से बाहर है। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि यह बैठक अभी तक नहीं हुए मंत्रिमंडल विस्तार और ईडी द्वारा एनसीपी नेताओं की चल रही जांच के मुद्दे पर भी हो सकती है। ठाकरे गुट के नेता उदय सामंत ने इस दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए सांकेतिक बयान दिया है कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि 'इसके पीछे कोई राजनीतिक कारण नहीं होना चाहिए। शरद पवार चार बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। मौजूदा मुख्यमंत्री एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो सबकी सलाह सुनते हैं और काम करते हैं। इसलिए वहां इस बैठक में महाराष्ट्र के विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई होगी। 

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल