By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 24, 2017
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि केवल विज्ञापनों पर पैसे खर्च करने के बजाए धन को विकास के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए। सोमवार को बाल ठाकरे की 91वीं जयंती पर पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा कि वह 26 जनवरी को भाजपा के साथ गठबंधन पर अपने रुख की घोषणा करेंगे, जब उन्होंने पार्टी के ऊपर से लेकर नीचे तक के नेताओं की बैठक बुलाई है।
ठाकरे ने कहा, ‘‘कुछ लोग मुझसे पूछते हैं कि घोषणापत्र में किए अपने वादों पर कितना पैसा खर्च किया है, तो मैंने कहा जो कुछ भी हो यह प्रधानमंत्री के विज्ञापनों की तुलना में कम ही है। लोगों को एक चेहरा दिखाने पर पैसा खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि वह पैसा उनके विकास के लिए खर्च किया जाना चाहिए।’’