NRC पर उद्धव की दो टूक, महाराष्ट्र में नहीं होगा लागू

By अभिनय आकाश | Feb 02, 2020

नागरिकता कानून और नेशनल रजिस्टर आफ सिटीजन (एनआरसी) को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया है। उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में साक्षात्कार देते हुए कहा कि वह महाराष्ट्र में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लागू नहीं करेंगे। उद्धव ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) नागरिकता को छीनने के बारे में नहीं है, यह देने के बारे में है। वहीं एनआरसी के बारे में बोलते हुए सीएम उद्धव ने कहा कि अगर एनआरसी लागू किया गया, तो हिंदुओं और मुसलमानों दोनों के लिए नागरिकता साबित करना मुश्किल होगा, मैं ऐसा नहीं होने दूंगा।

इसे भी पढ़ें: मुस्लिम आरक्षण के लिए महाराष्ट्र सरकार कानूनी सलाह लेगी

उद्धव ठाकरे का यह बयान ऐसे समय पर सामने आया है जब सीएए और एनआरसी को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग सहित देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सीएए मुसलमानों और संविधान के खिलाफ है। इसके अलावा यह धर्म के आधार पर भेदभाव करता है।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा