जाधव मामले में उद्धव की पाक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2017

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, जहां की एक अदालत ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनायी है। पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने सोमवार को जाधव को ‘जासूस’ घोषित करने के बाद मौत की सजा सुनायी थी। उपनगरीय बांद्रा स्थित अपने आवास ‘मातोश्री’ में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान ठाकरे ने कहा, ‘‘महज अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और पाकिस्तान को परिणाम भुगतने की धमकी देने से काम नहीं बनने वाला है। उनको हमेशा के लिए सबक सिखाने को लेकर अब सीधी कार्रवाई का वक्त है। जाधव को यथाशीघ्र वापस लाये जाने की जरूरत है।’’

 

उन्होंने कहा कि भारत में पाकिस्तानी नेताओं और कलाकारों के स्वागत की खिलाफत करने को लेकर शिवसेना की आलोचना की गयी लेकिन जावध को मृत्युदंड सुनाये जाने पर लोगों में अचानक राष्ट्रीयता की भावना जाग गयी। शिवसेना-भाजपा संबंधों के बारे में पूछे जाने पर ठाकरे ने कहा कि रिश्ता सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। उद्धव ठाकरे ने हाल ही में नेशनल अवार्ड जीतने वाले ‘वेंटिलेटर’ और ‘कासव’ फिल्मों के अभिनेताओं को आज सम्मानित किया।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी