Uday Kotak Resigns: उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के MD और CEO पद से इस्तीफा दिया, दीपक गुप्ता संभालेंगे कार्यभार

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Sep 02, 2023

Uday Kotak Resigns: उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के MD और CEO पद से इस्तीफा दिया, दीपक गुप्ता संभालेंगे कार्यभार

उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ और प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। वर्तमान में संयुक्त प्रबंध निदेशक दीपक गुप्ता 31 दिसंबर तक मुख्य कार्यकारी कर्तव्यों का पालन करेंगे। उदय कोटक ने एक्स पर लिखा कि मैं इन प्रस्थानों को अनुक्रमित करके सुचारु परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए उत्सुक हूं। मैं अब इस प्रक्रिया को शुरू करता हूं और सीईओ के रूप में स्वेच्छा से पद छोड़ रहा हूं। उन्होंने बैंक के अध्यक्ष और निदेशक मंडल को संबोधित अपना इस्तीफा पत्र भी साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, मैंने इस पूरी यात्रा का हिस्सा बनना पसंद किया है। अब आगे बढ़ने का समय आ गया है।

इसे भी पढ़ें: चीन की अर्थव्यवस्था में आ रही है बड़ी गिरावट, भारत को मौके का फायदा तुरंत उठाना चाहिए

बैंकों की श्रृंखला के संस्थापक ने कहा कि वह इसके गैर-कार्यकारी निदेशक और महत्वपूर्ण शेयरधारक के रूप में काम करना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि बैंक ने उनके उत्तराधिकारी के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं और इस पर आरबीआई की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। निदेशक मंडल को लिखे पत्र में, उदय कोटक ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के अंत तक अपने बेटे की शादी सहित अपनी आगामी पारिवारिक प्रतिबद्धताओं की निकटता पर विचार करने के बाद बैटन सौंपना उचित समझा।

इसे भी पढ़ें: 2000 Rupees Note: 2 हजार रुपये के 93% नोट बैंक में आ गए वापस, RBI ने दी जानकारी

38 साल पहले बनाए गए कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक के रूप में अपनी यात्रा के बारे में लिखते हुए, उदय कोटक ने कहा कि मैं इस महान संस्थान का संस्थापक, प्रमोटर और महत्वपूर्ण शेयरधारक होने के एकांत स्थान पर खड़ा हूं। इसमें हमारे परिवार का नाम भी है और इसे अपने ब्रांड के रूप में रखता है। जिस संस्थान को हमने मिलकर बनाया है वह उद्देश्य, विश्वास और अखंडता के लिए खड़ा है। मैं इस संस्थान को बनाए रखने और विकसित करने के लिए एक हितधारक के रूप में प्रतिबद्ध हूं। 

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र सदन घोटाले में छगन भुजबल को बरी किए जाने के फैसले को चुनौती, HC ने 28 अप्रैल तक स्थगित की सुनवाई

भारतीय नौसेना का बड़ा एक्शन, INS तरकश ने 2500 किलोग्राम मादक पदार्थ किए जब्त

Manipur violence: दिल्ली में 5 अप्रैल को होने वाली है वार्ता, ठीक पहले कुकी समूहों ने रखीं 3 शर्तें

कानून सबको स्वीकार करना पड़ेगा वक्फ बिल पर अमित शाह ने भरी हुंकार, पूछा- CAA से किसी की नागरिकता गई?