निवेशकों के दबाव के चलते उबर के सीईओ कालनिक का इस्तीफा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2017

न्यूयॉर्क। उबर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक ट्राविस कालनिक ने इस्तीफा दे दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक बयान में मंगलवार को कालनिक ने कहा कि निवेशकों ने उनसे पद छोड़ने का आग्रह किया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।

कालनिक का कहना है कि इस कदम से कैब सेवा देने वाली इस कंपनी को फिर से खुद को खड़ा करने में मदद मिलेगी बजाय कि वह किसी और तरह की लड़ाई में उलझ जाए। अपनी मां के एक दुर्घटना में निधन के बाद और साथ में अपनी प्रबंधन शैली को लेकर आलोचनाओं के दौर से घिरे कालनिक पहले ही अनिश्चितकालीन छुट्टियों पर थे। गौरतलब है कि 2009 में सैन फ्रांसिस्को में बनी उबर अपनी प्रतिष्ठा को फिर से पाने की कोशिश कर रही है जो उसके कार्यालयों में यौन प्रताड़ना के आरोपों, गोपनीय व्यापारिक जानकारियों की चोरी और सरकारी नियामकों की आंख में धूल झोंकने के प्रयासों के मामले में जांच से धूमिल हुई है।

 

प्रमुख खबरें

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?

संविधान, आरक्षण और डॉ अंबडेकर पर कांग्रेस की विकृत राजनीति हो रही बेनकाब