नोएडा में ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2024

गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर इलाके में ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना 14 दिसंबर को जेवर पुलिस थाना क्षेत्र के गोपालगढ़ के पास की है और मृतकों की पहचान हर्ष और सचिन के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि हर्ष और सचिन मोटरसाइकिल पर सवार होकर जेवर से टप्पल जा रहे थे तभी एक ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि दोनों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Parliament Diary: Nirmala Sitharaman, Priyanka Gandhi Vadra और Mallikarjun Kharge ने अपने भाषणों के जरिये उठाये कई महत्वपूर्ण मुद्दे

CEO ने भारत में जंक फूड की बढ़ती लत पर किया ध्यान आकर्षित, लोगों से की खाना पकाने की अपील

Air India ए320 नियो विमानों को तैनात करके अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बनाएगी बेहतर

EVM पर बयान देकर उमर ने INDIA ब्लॉक में ही करवा दिया दो फाड़, कांग्रेस ने किया पलटवार तो ममता के भतीजे ने दिखाया आईना