बाड़मेर जिले में सड़क हादसे में दो युवक जिंदा जले: पुलिस

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2025

बाड़मेर जिले में सड़क हादसे में दो युवक जिंदा जले: पुलिस

राजस्थान के बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई व तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गये। यह जानकारी पुलिस ने दी।

थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि आगोरिया गांव के पास दो वाहनों (दोनों चार पहिया वाहन) की भिड़ंत हो गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई और कार में सवार दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई जबकि दूसरे वाहन में सवार तीन लोग घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान गुजरात निवासी आदित्य (20) के रूप में की गई है जबकि दूसरे की पहचान के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि घायलों में से दो गंभीर रूप से घायलों को बाड़मेर के जिला अस्पताल भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि कार में सवार युवक जैसलमेर घूमने आये थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

न्यायालय ने बिहार में पुल ढहने की घटनाओं से संबंधित याचिका पटना उच्च न्यायालय स्थानांतरित की

न्यायालय ने बिहार में पुल ढहने की घटनाओं से संबंधित याचिका पटना उच्च न्यायालय स्थानांतरित की

जिबली कार्टून बनाने के लिए केवल विश्वसनीय एआई ऐप्स का इस्तेमाल करें : गोवा पुलिस

पाकिस्तानी सैनिक भारतीय सीमा में घुसे, पुंछ में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

Laapataa Ladies पर अरबी फिल्म Burqa City की नकल करने का लगा आरोप, नाराज नेटिज़न्स ने किरण राव से सवाल किए