By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2024
बहराइच। जिले में बहराइच-सीतापुर मार्ग पर स्थित एक रिजॉर्ट में निर्माणाधीन छत ढहने से दो मजदूरों की मौत हो गई तथा नौ श्रमिक घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ला ने शनिवार को बताया कि घटना शुक्रवार रात की है और सूचना मिलते ही जिला प्रशासन व पुलिस ने नगर पालिका के कर्मियोंतथा स्थानीय नागरिकों की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए अभियान शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि देर रात पहुंची राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने भी मलबे में फंसे लोगों को निकालने में सहयोग किया।
एसपी ने बताया कि मलबे से निकाले गये कुल 11 मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया। उनके मुताबिक, रिसिया थाना क्षेत्र के शहनवाजपुर गांव निवासी सलीम (29) व जोगेंद्र (24) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया तथा शेष नौ घायल श्रमिकों का मेडिकल कॉलेज व निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि मृतक जोगेंद्र के पिता राम प्यारे पाल की तहरीर पर कोतवाली देहात में रिजॉर्ट मालिक, ठेकेदार व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।