अफगानिस्तान में दो अमेरिकी सैन्यकर्मी मारे गए: NATO

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2019

काबुल। नाटो का कहना है कि अफगानिस्तान में बुधवार को अमेरिका के दो सैन्यकर्मी मारे गए हैं। अमेरिका और तालिबान के बीच नये दौर की वार्ता की तैयारियों की पृष्ठभूमि में विदेशी सैनिकों के मारे जाने की यह ताजा घटना है। अफगानिस्तान में नाटो की ‘रेजोल्यूट सर्पोट मिशन’ ने इस संबंध में और कोई जानकारी नहीं दी है। दोनों सैनिक बुधवार को मारे गए। गौरतलब है कि घटना से एक दिन पहले ही अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ संक्षिप्त यात्रा पर अफगानिस्तान की राजधानी पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि अमेरिका को एक सितंबर से पहले शांति समझौता होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: माइक पोम्पिओ के साथ व्यापार संबंधित मुद्दों पर होगी चर्चा: जयशंकर

नाटो ने एक बयान में कहा है कि अमेरिकी रक्षा विभाग की नीतियों के अनुसार, मारे गए सैनिकों के परिजन को इस संबंध में सूचित किए जाने की प्रक्रिया पूरी होने के 24 घंटे बाद तक उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की जाएगी। तालिबान ने एक बयान जारी कर दावा किया है कि उसने वरदक प्रांत के सैदाबाद जिले में बुधवार को एक हमले में दो अमेरिकी सैनिकों को मार गिराया है। नाटो ने अभी पुष्टि नहीं की है कि अमेरिका के दोनों सैनिक एक ही हमले में मारे गए हैं या अलग-अलग हमलों में मारे गए हैं।

 

प्रमुख खबरें

NCL ने मध्य प्रदेश में कोयला खनन के लिए बस्ती को स्थानांतरित करने की योजना बनाई

चीन की अपारदर्शी व्यापार प्रथाओं के कारण भारत को RCEP से बहुत कम लाभ: जीटीआरआई

Kailash Gahlot Quits AAP । आम आदमी पार्टी की दिशा और दशा पर कैलाश गहलोत ने उठाए सवाल

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति