बिहार में बिना वैध दस्तावेजों के यात्रा करने के आरोप में दो अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार: पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 11, 2024

बिहार के मधुबनी जिले में एक महिला समेत दो अमेरिकी नागरिकों को कथित तौर पर बिना वैध दस्तावेजों के नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अमेरिकी नागरिक कैलिफोर्निया के निवासी हैं। पुलिस ने दो स्थानीय लोगों को भी गिरफ्तार किया, जिन्होंने भारत-नेपाल सीमा के पास जयनगर इलाके में उनके ठहरने के दौरान उन्हें सहायता प्रदान की थी।

पुलिस के अनुसार, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 48वीं बटालियन के सुरक्षाकर्मियों ने शनिवार दोपहर को जयनगर पुलिस थाना क्षेत्र की बेतोंहा सीमा चौकी के पास दो अमेरिकी नागरिकों को उस समय को रोका जब वे भारत से नेपाल जा रहे थे।

जयनगर के पुलिस उपाधीक्षक अंकुर कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘उन्हें एसएसबी जवानों ने उस समय पकड़ा जब वे बिना वैध दस्तावेजों के नेपाल में घुसने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए अमेरिकी नागरिक पति-पत्नी हैं। नेपाल में जन्मी महिला ने अमेरिकी नागरिक से शादी करने के बाद अमेरिका की नागरिकता ले ली थी। दोनों से पुलिस, एसएसबी और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पूछताछ की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों अमेरिकी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें साजो-सामान उपलब्ध कराने के आरोप में दो स्थानीय लोगों को भी पकड़ा गया है।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम