दो बार की Grand Slam Champion को लगा झटका, Simona Halep पर चार साल का प्रतिबंध

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 13, 2023

दो बार की Grand Slam Champion को लगा झटका, Simona Halep पर चार साल का प्रतिबंध

लंदन। दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सिमोना हालेप को डोपिंग उल्लंघन के लिए पेशेवर टेनिस से चार साल के लिए निलंबित किया गया है। अंतरराष्ट्रीय टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी (आईटीआईए) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रोमानिया की इस 31 वर्षीय महिला टेनिस खिलाड़ी पर डोपिंग के दो उल्लंघन के आरोप लगे हैं जिसमें 2022 में अमेरिकी ओपन के दौरान डोप परीक्षण में विफल होना और एथलीट जैविक पासपोर्ट में अनियमितता शामिल है।

एक पैनल ने निष्कर्ष निकाला कि हालेप ने जानबूझकर डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन किया। हालेप अक्टूबर 2022 से अस्थाई रूप से निलंबित हैं। उनका चार साल का प्रतिबंध छह अक्टूबर 2026 तक चलेगा। हालेप 2017 में डब्ल्यूटीए रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी बनीं। उन्होंने 2019 में फाइनल में सेरेना विलियम्स को हराकर विंबलडन का खिताब जीता जबकि इससे एक साल पहले वह फ्रेंच ओपन चैंपियन भी बनीं।

डोपिंग उल्लंघन के लिए दूषित सप्लीमेंट को जिम्मेदार ठहराने वाली हालेप इस फैसले के खिलाफ खेल पंचाट में अपील करने की योजना बना रही हैं। हालेप ने एक बयान में कहा, ‘‘मैंने ट्रेनिंग जारी रखी है और इन झूठे आरोपों से अपना नाम हटाने और कोर्ट पर लौटने के लिए हर संभवत प्रयास करूंगी।’’ उन्होंने साथ ही कहा कि वह संबंधित सप्लीमेंट कंपनी के खिलाफ भी कानूनी मदद लेंगी।

प्रमुख खबरें

RCB vs RR Highlights: आखिरकार आरसीबी को घर पर नसीब हुई जीत, राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से दी मात

RCB vs RR Highlights: आखिरकार आरसीबी को घर पर नसीब हुई जीत, राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से दी मात

विराट कोहली ने बाबर आजम के वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने

पहलगाम आतंकी हमले के बाद Asia Cup से पाकिस्तान को बाहर कर सकता है भारत? सिंतबर में खेला जाना है मैच

वियतनाम पर ट्रंप के भारी टैरिफ के बीच भारत को फायदा, एप्पल और गूगल के बाद अब सैमसंग कर सकती है शिफ्ट