मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में दो बाघों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2017

उमरिया/ सिवनी। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) और पेंच टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में दो बाघों की मौत हो गयी। उमरिया जिले में स्थित बीटीआर में दो साल की बाघिन एक कुएं में मृत हालत में पायी गयी जबकि सिवनी जिले के पीटीआर में डेढ़ साल का एक बाघ शावक मृत अवस्था में मिला। बीटीआर के रेंजर विजय शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि संभवत: किसी जंगली जानवर के हमले से बचकर भागते समय बाघित कुएं में गिर गयी और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी। वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में बाघिन का पोस्टमार्टम किया गया।

यह कुआं बीटीआर के कोर एरिया के मिली गांव में स्थित है और गांव के लोग दो-तीन साल पहले यहां से हट चुके हैं।’’ उन्होंने बताया कि बाघिन की मौत के कारणों की जांच के लिये सतना औेर जबलपुर से जांच दल श्वान दस्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुका है। इस बीच, प्रदेश के पीटीआर के कोर इलाके में कल एक बाघ शावक का शव सड़ी हुई हालत में प्रबंधन को मिला है। पोस्टमार्टम के बाद शावक के शव को जला दिया गया है। पीटीआर क्षेत्र संचालक शुभरंजन सेन ने बताया कि पोस्टमार्टम से पता चला कि बाघ शावक की खोपड़ी और उसकी हड्डियां टूटी हुई थीं। इलाके में सक्रिय एक ताकतवर नर बाघ ने बाघ शावक पर संभवत: हमला करके उसे मार दिया। मौके से नर बाघ के पैरों के निशान और शव को घसीटने के निशान मिले हैं।

बाघ शावक का शव करीब चार दिन पुराना होने का अनुमान है। शव सड़ जाने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृत बाघ शावक नर था अथवा मादा। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से शिकार से जुड़ा कोई साक्ष्य नहीं मिला है। सेन ने बताया कि पीटीआर के कर्माझिरी रेंज के बाघदेव सर्किल की सतोषा बीट के कक्ष क्रमांक 595 में पिट्टेझिरिया तालाब के नजदीक गश्ती दल ने बाघ शावक का शव देखा। पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर केके गुरवानी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में पाड़देव बाघिन अपने तीन शावकों के साथ दिखाई दे रही थी।

मृत शावक के इनमें से ही एक होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि एनटीसीए सदस्य ज्योतिर्मय जेना की मौजूदगी में वन्य प्राणी चिकित्सक डॉक्टर अखिलेश मिश्रा से शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी