ब्लॉगर हत्याकांड में मौत की सजा का सामना कर रहे दो आतंकी अदालत परिसर से हुए फरार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2022

प्रमुख बांग्लादेशी-अमेरिकी धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर अविजीत रॉय और उनके प्रकाशक की हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए दो इस्लामी आतंकवादी रविवार को यहां एक अदालत परिसर से नाटकीय ढंग से फरार हो गए। दोनों आतंकवादियों को मामले में मौत की सजा सुनाई गई है। इस घटना के कुछ घंटों बाद बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने संवाददाताओं से कहा कि आतंकवादियों को फिर से पकड़ने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अलर्ट जारी किया गया है और यह पता लगाने के लिए एक जांच शुरू की गई है कि यह घटना कैसे हुई।

दोनों आतंकवादी मोटरसाइकिल पर आए कुछ अज्ञात लोगों की मदद से अदालत परिसर से फरार हो गए। मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात लोगों ने पुलिस पर कुछ रसायन का छिड़काव किया और उन्हें अपने साथ ले गए। पुलिस के प्रवक्ता ने मौके पर मौजूद एक संवाददाता से कहा, ‘‘हमने आतंकवादियों और उनके सहायकों को फिर से पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है। ’’

उन्होंने कहा कि मोइनुल हसन शमीम उर्फ समीर उर्फ इमरान और अबू सिद्दीक सोहेल - दोनों प्रतिबंधित आतंकवादी समूह अंसारुल्ला बांग्ला टीम (एबीटी) के सदस्य थे। दोनों को एक अलग मामले में सुनवाई के लिए अदालत में लाया गया था। पुलिस ने कहा कि एबीटी के दोनों आतंकवादियों को बांग्लादेश में जन्मे अमेरिकी धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर अविजीत रॉय (42) और उनके प्रकाशक फैसल अरेफिन दीपन की हत्या के मामले में पिछले साल मौत की सजा सुनाई गई थी।

प्रमुख खबरें

Airport पर लैंड करते ही विमान के पहिये से निकला मुर्दा, यात्रियों की अटक गई सांसें

कांग्रेस के पोस्टर में भारत का गलत नक्शा, कश्मीर को दिखाया पाकिस्तान का हिस्सा, BJP बोली- यह टुकड़े-टुकड़े मानसिकता

मुफ्त की चुनावी घोषणाओं बिगाड़ रहीं हैं आर्थिक सेहत

बम ब्लास्ट की धमकियां, जबरन वसूली के कॉल, 2024 में दिल्ली पुलिस के लिए चुनौती बने रहे ये मामले