ब्लॉगर हत्याकांड में मौत की सजा का सामना कर रहे दो आतंकी अदालत परिसर से हुए फरार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2022

प्रमुख बांग्लादेशी-अमेरिकी धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर अविजीत रॉय और उनके प्रकाशक की हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए दो इस्लामी आतंकवादी रविवार को यहां एक अदालत परिसर से नाटकीय ढंग से फरार हो गए। दोनों आतंकवादियों को मामले में मौत की सजा सुनाई गई है। इस घटना के कुछ घंटों बाद बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने संवाददाताओं से कहा कि आतंकवादियों को फिर से पकड़ने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अलर्ट जारी किया गया है और यह पता लगाने के लिए एक जांच शुरू की गई है कि यह घटना कैसे हुई।

दोनों आतंकवादी मोटरसाइकिल पर आए कुछ अज्ञात लोगों की मदद से अदालत परिसर से फरार हो गए। मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात लोगों ने पुलिस पर कुछ रसायन का छिड़काव किया और उन्हें अपने साथ ले गए। पुलिस के प्रवक्ता ने मौके पर मौजूद एक संवाददाता से कहा, ‘‘हमने आतंकवादियों और उनके सहायकों को फिर से पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है। ’’

उन्होंने कहा कि मोइनुल हसन शमीम उर्फ समीर उर्फ इमरान और अबू सिद्दीक सोहेल - दोनों प्रतिबंधित आतंकवादी समूह अंसारुल्ला बांग्ला टीम (एबीटी) के सदस्य थे। दोनों को एक अलग मामले में सुनवाई के लिए अदालत में लाया गया था। पुलिस ने कहा कि एबीटी के दोनों आतंकवादियों को बांग्लादेश में जन्मे अमेरिकी धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर अविजीत रॉय (42) और उनके प्रकाशक फैसल अरेफिन दीपन की हत्या के मामले में पिछले साल मौत की सजा सुनाई गई थी।

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास