Kerala : कासरगोड रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर मिले दो लोगों के शव, जाँच में जुटी पुलिस
By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2024
कासरगोड। कासरगोड रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को पटरियों पर दो लोग मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी नही हो पाई है। दोनों शव रेलवे लाइन के पास अलग अलग जगहों पर मिले। घटना की जानकारी मिलने पर कासरगोड शहर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक शव पटरियों के बीच में मिला, जबकि दूसरा थोड़ी दूरी पर रेलवे लाइन के किनारे पड़ा हुआ था। पुलिस ने कहा कि वे फिलहाल इन मौतों के कारणों की जांच कर रहे हैं।