Muzaffarnagar में एक वाहन के खड़े टैंकर से टकरा जाने से दो लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 05, 2024

मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को एक वाहन के खड़े टैंकर से टकरा जाने से एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि आज दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुरकाजी के निकट एक वाहन के खड़े टैंकर से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गयी और एक महिला समेत 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह वाहन दिल्ली से हरिद्वार जा रहा था।

पुरकाजी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुनील कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मृतकों की पहचान जयप्रकाश (42) और अमन (चार) के रूप में हुई है तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है एवं टैंकर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

प्रमुख खबरें

Narasimhanand Saraswati की आपत्तिजनक टिप्पणी पर मचा बवाल, Mayawati ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Priyanka Gandhi ने आईएमपीसीएल के ‘निजीकरण योजना’ को लेकर सरकार की आलोचना की

Janta Ki Adalat । डबल इंजन सरकार पर Arvind Kejriwal का वार, PM Modi को दिया ये चैलेंज

केरल के मुख्यमंत्री Pinarayi Vijayan ने ‘‘फर्जी खबरें गढ़ने’’ के लिए मीडिया की निंदा की