Maharashtra के गोंदिया जिले में ठगी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2024

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में निवेश पर अच्छे मुनाफे का लालच देकर चार लोगों से 3.2 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आरोपियों की पहचान आमगांव तहसील के बनिया मोहल्ला निवासी किशन पांडे (21) और कन्हैयालाल पांडे (24) के रूप में हुई है। पुलिस का मानना है कि इन दोनों के खिलाफ और लोग धोखधड़ी की शिकायत कर सकते हैं।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने जून 2021 से दिसंबर 2023 के बीच चार व्यक्तियों से धोखाधड़ी की थी। अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर चारों को शेयर में निवेश करने पर हर महीने सात से आठ प्रतिशत का मुनाफा मिलने का लालच दिया और उनसे 3.19 करोड़ रुपये लिए। उन्होंने पीड़ितों को मुनाफे या मूल का कभी कोई पैसा नहीं लौटाया। अधिकारी ने बताया कि दोनों को 19 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: बस और आटो की टक्कर में चार की मौत, दो घायल

सपा पार्टी अध्यक्ष Akhilesh Yadav के जन्मदिन पर एक सप्ताह तक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करेगी

हमने इस ICC Trophy के लिये तीन चार साल कड़ी मेहनत की है : Rohit Sharma

Rajasthan के गंगानगर जिले में 5.10 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद, तीन युवक गिरफ्तार