शिल्पा शेट्टी के घर पर हुई चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 17, 2023

शिल्पा शेट्टी के घर पर हुई चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया

 मुंबई। मुंबई पुलिस ने यहां जुहू में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के घर मेंअनाधिकार प्रवेश कर कथित रूप से चोरी करने में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दोनों ही आरोपी आदतन चोर हैं, लेकिन शिल्पा के घर से वास्तव में क्या चुराया गया है, इसका पता किया जाना बाकी है, क्योंकि अभिनेत्री फिलहाल विदेश में हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ यह घटना तब सामने आयी जब अभिनेत्री के बंगले ‘किनारा’ का रखरखाव प्रबंधक चोरी एवं घर में अनधिकार प्रवेश की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा।

इसे भी पढ़ें: Adipurush को 'खराब फिल्म' कहने पर Prabhas के फैंस ने शख्स को पीटा, थिएटर के बाहर की घटना का वीडियो वायरल

’’ उन्होंने कहा कि शिकायत के अनुसार मई के आखिर से इस बंगले में मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है तथा अभिनेत्री 24 मई को अपने परिवार के सदस्यों के साथ विदेश गयी थीं। उन्होंने कहा, ‘‘ जब छह जून को आवास रखरखाव प्रबंधक अभिनेत्री के बंगले पर पहुंचा तब उसने हॉल, भोजन कक्ष और ‘मास्टर’ बेडरूम में चीजें बिखरी देखीं। शेट्टी की बेटी के बेडरूम में आलमारी खुली थी और चीजें बिखरी थीं।’’ पुलिस के अनुसार उसके बाद प्रबंधक ने बंगले में लगे सीसीटीवी को देखा।

इसे भी पढ़ें: क्या Chris Hemsworth नहीं लेंगे एक्टिंग से ब्रेक? Extraction 2 Star ने खबरों पर दी सफाई

क वीडियो में मास्क लगाया एक अज्ञात व्यक्ति खिड़की से अंदर आते हुए और चीजें चुराने की कोशिश करता हुए नजर आया। अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर भादंसं की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्होंने कहा, ‘‘ पुलिस ने शेट्टी के बंगले तथा आसपास में लगे 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और फिर उसकी नजर संदिग्धों पर अटकी। उपलब्ध सबूत के आधार पर दो व्यक्ति विले पार्ले से पकड़े गये हैं।’’ उनके अनुसार पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK Highlights: रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हराया, प्लेऑफ के करीब पहुंची बेंगलुरु

RCB vs CSK: एम चिन्नास्वामी में आयुष म्हात्रे ने बल्ले से मचाया गर्दा, चेन्नई के लिए ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

आरसीबी के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के इस गेंदबाज ने लुटाए एक ओवर में 33 रन, जिंदगी भर याद रखेंगे ऐसी कुटाई

RCB vs CSK:रोमारियो शेफर्ड ने सीएसके के गेंदबाजों को छकाया, जड़ा सीजन का सबसे तेज अर्धशतक