गुरुग्राम में दोस्त से मारपीट का बदला लेने के लिए हत्या करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2024

हरियाणा के गुरुग्राम में दो लोगों को अपने एक दोस्त की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक पीड़ित परिवार के अनुसार यश बाबू (20) दसदिसंबर की अपराह्न एक दोस्त से मिलने के लिए घर से निकला और वापस नहीं लौटा।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अगली सुबह उसका शव कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक झाड़ी में मिला, जिसके बाद सेक्टर 10ए पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच के बाद शनिवार रात बिहार के सिवान जिले के निवासी लकी (20) और गुरुग्राम के इस्लामपुर गांव के निवासी ध्रुव (21) को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि बाबू और उसके कुछ दोस्तों ने कुछ समय पहले लकी पर हमला किया था। हमले का बदला लेने के लिए आरोपियों ने बाबू को पार्टी में बुलाया, उसे शराब पिलाई और फिर धारदार हथियार व ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से ध्रुव को पांच दिन और लकी को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

प्रमुख खबरें

Earrings Designs: साड़ी में पाना चाहती हैं रॉयल लुक तो स्टाइल करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाली इयररिंग्स, लुक में लगेंगे चार चांद

वाह उस्ताद वाह! ज़ाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि देते हुए अमेरिकन एंबेसी ने शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो

Bangladesh की जनता के साथ यूनुस ने किया बड़ा खेल, 3 महीने में चुनाव कराने का किया था वादा, लेकिन अब...

कभी एक पैसा नहीं मिला, सोरोस को जानता था..., Shashi Tharoor ने दोस्त जॉर्ज सोरोस पर अपने पुराने ट्वीट को स्पष्ट किया