पाकिस्‍तान में नहीं खत्म हो रहा पोलियो का कहर, सामने आए 2 नए मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2019

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी हिस्से में पोलियो के दो नये मामले सामने आने से इस क्षेत्र में इस साल इस रोग से प्रभावित लोगों की तादाद 115 हो गई। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (ईओसी) ने एक बयान में दो बच्चों के मल नमूनों में पोलियो की मौजूदगी की पुष्टि की।

इसे भी पढ़ें: लाहौर हाई कोर्ट ने मौत की सजा के खिलाफ मुशर्रफ की याचिका वापस की

ईओसी ने कहा कि दो नये मामले सामने आने के साथ ही प्रांत में इस साल पोलियो के कुल मामले बढ़कर 115 हो गये हैं। बताया जाता है कि इन बच्चों को उनके अभिभावकों के विरोध के चलते पोलियो रोधी दवा नहीं पिलायी गयी थी।

इसे भी पढ़ें: खौफ के साये में पाकिस्तान, इमरान खान बोले- POK में किसी प्रकार की कार्रवाई कर सकता है भारत

वर्ष 2019 में पोलियो के सर्वाधिक मामले खैबर पख्तूनख्वा में सामने आये। उसके बाद सिंध 19 मामलों के साथ दूसरे और बलूचिस्तान 9 मामले के साथ तीसरे एवं पंजाब 6 मामले के साथ चौथे नंबर पर हैं। पाकिस्तान उन तीन देशों में एक है जहां पोलिया अब भी नजर आता है। अन्य दो देश अफगानिस्तन और नाईजीरिया हैं।

 

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा