By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2023
झारखंड के सिमडेगा जिले में बृहस्पतिवार को प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) संगठन के दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए नक्सलियों की पहचान सुरेंद्र यादव (22) उर्फ श्रवण कुमार और देवलाल सिंह उर्फ देव कुमार सिंह (28) के रूप में की गयी है और वे कथित तौर पर 23 नवंबर को कोलेबिरा-मनोहरपुर रोड के निर्माण में लगे उपकरणों को आग लगाने में शामिल थे।
सिमडेगा जिले के पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने दिन में कोलेबिरा में दो पीएलएफआई नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों के कब्जे से 7.65 मिमी की एक पिस्तौल, 0.315 मिमी बोर की एक देशी पिस्तौल, दो कारतूस, पीएलएफआई के पर्चे, एक मोबाइल फोन, एक डायरी और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई। दोनों के खिलाफ कई मामले लंबित हैं।