गोवा में क्रॉस बेअदबी मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2017

पणजी। दक्षिण गोवा जिले में ईसाई धार्मिक प्रतीकों के साथ कथित बेअदबी के कई मामलों के संबंध में गोवा पुलिस ने शुक्रवार रात 50 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण गोवा के कर्टोरिम गांव से विशेष जांच अधिकारियों ने फ्रांसिस परेरा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया, ''आरोपी गांव में एक प्रतिमा की बेअदबी की तैयारी कर रहा था। लेकिन उसने जैसे ही पुलिस दल को देखा वह घटना स्थल से भागने की कोशिश करने लगा।’’

 

पुलिस दल ने उसका पीछा किया और उसे दबोच लिया। पुलिस अधिकारी ने कहा, ''शुरूआती पूछताछ के दौरान उसने धार्मिक प्रतीकों की बेअबदी करना स्वीकार किया।’’ एक जुलाई के बाद से दक्षिण गोवा जिले में कम से कम 12 स्थानों पर क्रॉस की और एक मंदिर को अपवित्र करने की घटनाएं सामने आई हैं। शुक्रवार को ऐसी ही एक घटना मडगांव में घटी। विपक्षी कांग्रेस ने इन मामलों की सीबीआई जांच की मांग उठाई है। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मामलों की जांच सीबीआई को सौंपने से इनकार करते हुए कहा कि राज्य की पुलिस में उन्हें पूरा भरोसा है।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी