झारखंड के गढ़वा में दो नाबालिग और दो युवतियों की तालाब में डूबने से मौत

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2025

झारखंड के गढ़वा में दो नाबालिग और दो युवतियों की तालाब में डूबने से मौत

झारखंड के गढ़वा जिले में शुक्रवार को दो नाबालिग और दो युवतियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उप-विभागीय अधिकारी (गढ़वा) संजय कुमार पांडेय ने बताया कि नाबालिग और युवतियां नहाने के लिए तालाब पर गई थीं, जिनमें से एक तालाब के गहरे हिस्से में चली गई।

उन्होंने बताया कि उसे बचाने के प्रयास में अन्य नाबालिग और युवती भी तालाब में कूद गई और डूब जाने से उनकी मौत हो गई। मृतकों के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ पुलिस को सूचना दी और बाद में शवों को तालाब से बाहर निकाला गया।

अधिकारी ने बताया कि गढ़वा सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान 10 वर्षीय लाडो सिंह, मीठी सिंह (15), रोमा सिंह (18) और अंकिता सिंह (22) के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रमुख खबरें

Prabhasaskshi NewsRoom: Farewell Speech में Justice Oka ने Supreme Court पर कई गंभीर सवाल उठा दिये

Prabhasaskshi NewsRoom: Farewell Speech में Justice Oka ने Supreme Court पर कई गंभीर सवाल उठा दिये

राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे, पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से करेंगे मुलाकात

राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे, पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से करेंगे मुलाकात

Cold Coffee Ice Cream Recipe: घर पर बनाएं कैफे जैसी होममेड आइस्क्रीम, फैमिली के साथ उठाएं इसका लुत्फ

Madhya Pradesh Tourism Day: समृद्ध विरासत और गौरव का दर्शन कराता है मध्यप्रदेश का पर्यटन