कोटा में शुक्रवार को दो नाबालिग भाईयों की बिजली के तार की चपेट में आने के बाद करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बोरिना गांव निवासी उबिन मोंगिया (14) और सावन मोंगिया (15) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार ये लड़के पेड़ की टहनियों में उलझी पतंग को लोहे की छड़ से निकालने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान लोहे की छड़ ऊपर से गुजर रहे तार से छू गई जिससे उन्हें करंट लग गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।