झारखंड में पीएलएफआई के दो उग्रवादी गिरफ्तार किये गये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2017

लातेहारा। झारखंड में खूंटी जिले के जिलिंगबुरू गांव से पीपुल्स लेबिरेशन फ्रंट के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव में एक खोज अभियान शुरू किया और दो चरमपंथियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

 

सिन्हा ने कहा कि उनके कब्जे से तीन बाइक, दो मोबाइल फोन और सोलर प्लेट जब्त की गई हैं। एक अन्य घटना में, सीआरपीएफ और पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में लातेहार जिले के बिचिलिडाग जंगल में बड़ी मात्रा में विस्फोटक जब्त किए हैं। सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट अमित सचान ने बताया कि पांच आईईडी, पांच हथगोले, तरल रूप में चार किलोग्राम विस्फोटक, दो इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और 12 कारतूस जब्त किए हैं।

 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?