मणिपुर के काकचिंग में दो उग्रवादी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 09, 2025

सुरक्षा बलों ने जबरन वसूली गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (ताइबंगनबा) के दो सदस्यों को मणिपुर के काकचिंग जिले से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दोनों काकचिंग जिले के सुगनू, चेयरेल और काकचिंग खुनौ इलाके में जबरन वसूली की गतिविधियों में संलिप्त थे और बुधवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया।

इस बीच, सुरक्षा बलों ने बुधवार को कांगपोकपी जिले में तलाशी अभियान के दौरान गोला-बारूद और अत्याधुनिक आग्नेयास्त्र जब्त किए। पुलिस ने बताया कि कांगपोकपी जिले के न्यू कीथेलमनबी पुलिस थाने के अंतर्गत साहेबुंग पीक से एक 5.56 हेकलर और कोच जी3 राइफल, मैगजीन, .32 बोर की एक पिस्तौल और मैगजीन , 9 एमएम की एक पिस्तौल, गोला-बारूद, सिंगल बैरल राइफल और दो ट्यूब लांचर जब्त किए गए।

प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए