कैलिफोर्निया में गोलीबारी में बंदूकधारी समेत दो लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 30, 2017

लॉन्ग बीच (अमेरिका)। दक्षिण कैलिफोर्निया के विधि कार्यालय में गोलीबारी में एक बंदूकधारी समेत दो लोगों की आज मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने इसे कार्यस्थल पर हुई हिंसा बताया है। लॉन्ग बीच पुलिस ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है। यहां के मेयर रॉबर्ट गार्सिया ने बताया कि घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने व्यक्ति की हालत स्थिर बताई है।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बंदूकधारी ने खुद अपने आप को गोली मारी या उसे पुलिस ने गोली मारी।लॉन्ग बीच पुलिस ने ट्वीट कर कहा, ‘‘यह कार्यस्थल पर हुई हिंसा की घटना है।’’ वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोग दो मंजिला इमारत के कार्यालय से बाहर निकलते हुए चिल्ला रहे हैं कि अंदर गोलीबारी हो रही है। इस इमारत में कई कार्यालय हैं लेकिन अधिकारियों ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि किस कंपनी में यह घटना हुई।

प्रमुख खबरें

दिल्ली: कनॉट प्लेस के रेस्तरां में आग लगने से छह लोग घायल

वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों... रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर एबी डिविलियर्स ने दिया बड़ा बयान

स्टालिन सरकार ने बजट में ₹ का सिंबल हटा किया तमिलों का अपमान? जानें कब-कैसे और क्यों इस चिन्ह को अपनाया गया था

BCCI Central Contract: रोहित-कोहली समेत इन खिलाड़ियों को होगा बड़ा नुकसान, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर पड़ेगा असर