जबलपुर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो की मौत, चार घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2025

 मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में तेज रफ्तार कार के लोगों को टक्कर मारने से दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे विजय नगर इलाके में हुई। निरीक्षक वीरेंद्र सिंह पवार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कार संजय पटेल (46) चला रहा था, उसे हिरासत में लिया गया है। पटेल पेशे से चिकित्सक है।

उन्होंने बताया कि कार की टक्कर से दो पैदल यात्रियों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रवि शंकर दुबे (67) और मुन्नी बाई सेन (61) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि पटेल ने दावा किया है कि वह हृदय रोगी है और हाल ही में उसका ऑपरेशन हुआ है। उसने दावा किया कि उसे चक्कर आने लगे और वह बेहोश हो गया जिससे यह हादसा हुआ। पवार ने चिकित्सक के नशे में होने की बात से इनकार किया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार ने छह लोगों को टक्कर मारी और फिर डिवाइडर से टकरा गई।

प्रमुख खबरें

Atul Subhash case: आत्महत्या के लिए उकसाने के तत्व प्रथम दृष्टया सामने आए, निकिता के खिलाफ FIR रद्द करने से HC का इनकार

ट्रेनिंग के लिए भारत नहीं आएंगे बांग्लादेशी जज, यूनुस सरकार ने रद्द किया कार्यक्रम

Formula E race: एसीबी कार्यालय के बाहर जबरदस्त ड्रामा, तेलंगाना सरकार बरसे KTR, जानें पूरा मामला

INDW vs IREW: आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हरमप्रीत कौर और रेणुका को दिया गया आराम